Saturday, December 14, 2019

आरएसएस/बीजेपी और जनता ।
बीजेपी को सिवाए प्रॉब्लेम्ज क्रिएट करने के कुछ और करना ही नहीं आता है । पिछले ६ साल में इन्हों ने सिवाए अपने बीजेपी के फाइव स्टार दफ्तर बनाने के ,किया किया है ? कोई स्कूल्ज,कॉलेजेज ,विश्व विद्यालय ,लिब्रेरीज ,मेडिकल इंस्टीटूशनज़ ,साइंटिफिक इंस्टीटूशनज़ बनाए हों तो बताएं । जितने इंस्टीटूशनज़ पहले चल रहे थे उन को भी बंद करने पर तुले हुए हैं ।इन्हों ने देश के सोशल और इकोनॉमिक हालात बुरी तरह बिगाड़ के रख दिए हैं । यह पुराने जमाने के राक्षश और दानव ही हैं जो बने हुए सूंदर और समृद्ध देश का सतियानाश करने पर लगे हुए हैं । सभ कुछ प्राइवेट हाथों में बेचे जा रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं । देश से मुस्लिम्ज़ को भगा कर यह हिंदू [हिंसक और दुष्ट] राक्षश सभ कुछ अम्बानी और अडानी को सौंप कर अपनी रंग रैलियां मानना चाहते हैं और गरीबी और बढ़ाना चाहते हैं, तां कि आम जनता हिंदुत्व में इन की गुलाम हो कर रहे । यह बड़े खतरनाक,नकली धार्मिक,षड यंतरकारी ब्राह्मण, राक्षश लोग हैं ,जो देश को बर्बाद करके ही छोड़ेंगे ।इन को तो देश से अंग्रेजों की तरह इनके पूर्वजों के युरेसिआ देश में ही वापस भेजना पड़ेगा ,और कोई सलूशन नहीं है ,नहीं तो यह यहां रहेंगे तो पहले की तरह ,आतंकवादी बन कर प्रोब्लेम्स ही प्रोब्लेम्स खड़ी करते रहेंगे,दंगे,फसाद और बॉम्बिंग करते रहेंगे और सुख चैन से जीने नहीं देंगे । यह शुभ काम तो अब इन का जुलम उठा रहे मूलनिवासिओं [देवताओं] के हाथों से ही बहुत जल्दी होने वाला है ।

No comments:

Post a Comment