Thursday, September 7, 2023

DHARAM AUR SCIENCE.

 धरम और साइंस। 

किया धरम एक पहेली है,जिस से कुछ लोग तुम्हारे मन और सयकोलोजी को भ्रष्ट करके धंदा कर रहे हैं ? आत्मा और परम आत्मा का खेल किया है ? आत्मा,सोल या स्पिरिट तुम्हारे अंदर जो हवा,विंड ,गैस और रौशनी का अंश है या बनता  रहता है उसका नाम है और जो बेतहाषा  हवा हमारे बाहर आकाश यानि स्पेस में बादलों को लिए घूम रही होती है उस का नाम परम आत्मा है।यह बादल दो तरह के नेगेटिव और पॉजिटिव बिजली लिए होते हैं जो आपस में मिल कर  और टकरा कर आसमानी बिजली [आग] और गड़गड़ाहट[डमरूकी आवाज ] पैदा करते हैं जिस को हिन्दू धरम के ब्राह्मण तुम्हें  शिवा कह कर, तुम्हें मारने वाला भगवान कह कर, तुम्हें डरा कर लूटते हैं ।  हम सभ जानते हैं कि हमारे जीवन के लिए सभ से जरूरी  तत्व हमारा भोजन है ,जिस को जला कर हमारी जीवन शक्ति को पैदा करने के लिए ऑक्सीजन [हवा] की जो हमारा सवास लेने से मिलता  है उस की जरूरत होती है,अगर हमारे अंदर जियादा गर्मी होने के कारन पियास लग रही है तो आग को ठंडा करने के लिए ठंडा  पानी  पीने की जरूरत होती है।  यह ब्राह्मण लोग प्रकृति की अग्नी को शिवा और इस को जलाने वाली हवा ऑक्सीजन को ओकस  [बैल] दिखा कर और पानी और हवा को  ब्रह्मा और विष्णु दिखा कर अपनी झूठी कथाओं में तुम्हे पागल बनाने के लिए झूठा वर्णन करते हैं।अब बताओ यह लोग तुम्हें चेतना न होने के कारन  साइंस[सच] को गलत तरीके से बोल कर आम लोगों को मूरख बना कर लूट रहे हैं,यह कैसा ठगने वाला हिन्दू धरम है ?  अब दुनिया में सिर्फ साइंस ही सभ से सच्ची तालीम और एजुकेशन है बाकी सभ धरम एक गोरख धंदा  और ठग्गी का धंदा हैं । 


No comments:

Post a Comment