भारत का हिन्दू धरम।
भारत का हिन्दू धरम,भारत के ऋषियों मुनियों [उस टाइम के स्पिरिचुअल वैज्ञानिकों ] दवारा, कहीं इस पृथ्वी पर,विज्ञानं के आने से पहले, जीवन,प्रकृति और असिस्तव को जानने और समझने की प्रकिरिया और कोशिश थी। इस प्रकिरिया का नाम ही पतंजलि का योग और धियान विधियों की शंकुला का सिलसिला शुरू हुआ था। आज का समां आते आते यह सिलसिला पूर्ण ढोंगी और आरएसएस और बीजेपी के पापी पॉलिटिशियन और पुजारी ब्राह्मण लोगों के हाथों में आ गया है जिस का उपयोग भारत के भोले भाले लोगों को बजाए उनकी जीवन की मुश्किलें का समाधान करने के,इनको उलझाने और मूरख बनाने के लिए और अपनी कुर्सियों को कायम रखने के लिए , यह ढोंगी और शोहरत,धन और पावर के भूखे लोग भरपूर इस्तमाल कर रहे हैं। काशी विश्व नाथ कॉरिडोर इन चोर लोगों का अड्डा बन गया है।
No comments:
Post a Comment