Sunday, April 30, 2023

PEDON KI MAHATTA .

 पेड़ों की महत्तता। 

हमारे शांत,सुखी और आनंदमई जीवन के लिए, कार्बन डाइऑक्साइड [पोलूटेड] वातावरण जो इंसान के लिए अनंत बीमारियों और दुखों के लिए सहायक है,के बजाए ऑक्सीजन से भरपूर,शुद्ध और खालिस वातावरण की जरूरत है। सभसे जियादा ऑक्सीजन पैदा करने वाले दरख्त कुदत में बोहड़,पीपल,निम्ब और तुलसी हैं,जिनको वातावरण की शुद्धि के लिए जियादा से जियादा लगाना चाहिए और पोल्लुशण फैलाने वाले यत्रों और कार्य कर्मों  को कम से कम करना चाहिए।     

        

No comments:

Post a Comment