भारत के बाबे।
भारत देश में भागेश्वर सरकार और करौली सरकार जैसे चमत्कारी अंध विश्वाश फैलाने वाले बाबे ,हवा जिसको नानक ने पवन/गुरु कहा है,इस्लाम ने रूह ,और ईसाई धरम ने सोल कहा है,यह हिन्दू/सनातन धरम के लोग हनुमान के नाम से पुकारते हैं जो हम सभ को ऑक्सीजन देने वाली शक्ति है जिस के बगैर कोई भी जीव नहीं जी सकता है। वास्तिवकता और साइंस के मुताबिक, हमारे जीवन के लिए,संतुलित भोजन, शुद्ध पानी,शुद्ध हवा, सूर्य की रौशनी और नियंत्रित गर्मी की अविषाक्त होती है जिस को धरम में अधयातम कहा जाता है। यह संत और बाबे लोग इसी विज्ञान सिद्धि का उपयोग करते हैं। कुदरत की सभी शक्तियां साइंस की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम में दी गई हैं जिन का उपयोग करके साइंस अपने सभी कार्य ईजाद वगैरा करती है। हम सभी इंसान भी इस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम के मुताबिक,मैडिटेशन दवारा, प्रैक्टिस करके आधियात्मिक गियान और सिद्धि प्रपात कर सकते हैं और निरोग रह कर सुखी और आनंद मई जीवन बिता सकते हैं।
No comments:
Post a Comment