सारे धर्मों का सार।
सारे धर्मों ने वैलनेस अचीव करने के लिए नाम सिमरन को सभ से अच्छा रास्ता माना है। लेकिन इन धर्मों के ठेकेदारों ने,साधू ,संतों और गुरुओं के जरिये, नाम सिमरन को पैसा कमाने का धंदा बना लिया है।सइंटिफ़िकेल्ली ,नाम सिमरन कोई ख़ास नाम का सिमरन नहीं है,यह सिर्फ हमारे अंदर को शुद्ध करने की प्राणायाम या स्वास लेने की किरिया है और कुछ नहीं है। बोलने से या स्वास को गहरा लेने से अंदर के स्वास [कार्बन डाइऑक्साइड ] को बाहर निकलने की,और ऑक्सीजन को अपने ब्लड में मिला कर अपने शरीर के सभी सेलों को देने की है जिस से हमारी जीवन किरिया चलती है। हमें अपनी जीवन किरिया को सइंटिफ़िकेल्ली समझना चाहिए ना कि अंध विश्वाशी धार्मिक तरीकों से।
No comments:
Post a Comment