Sunday, April 30, 2023

BHARAT DESH.

 भारत देश। 

भारत देश की मौजूदा आरएसएस और बीजेपी की  सरकार के सारे नारे सिर्फ बोलने तक और इश्तिहारों में छपने के लिए ही रह गए हैं और इनका  हिन्दू धरम सिर्फ ब्राह्मणों के लिए करम काण्ड करने के लिए,अंध विश्वाश फैलाने के लिए, लूटने के लिए ही,पॉलिटीशनों के लिए वोटें लेने के लिए और पावर  में रह कर जुलम करने के लिए ही रह गया है  और । करम के तल पर और फल के तल पर  सभ नष्ट हो चूका है। अब इस जुलम करने वाली  सर्कार को जनता ने बहुत आजमा   लिया है, अब जनता के द्वारा इसे और  सेहन नहीं किया जाएगा और पावर का तख्ता शुभ, शुद्धि और सफलता  के लिए,डेमोक्रेटिक इंक़लाब दवारा, पलट दिया जाएगा।     

No comments:

Post a Comment