Thursday, January 21, 2021

MODI JI KE BHONKNE VALE PAALTU KUTE .

 मोदी जी के भोंकने वाले पालतू कुत्ते। 

मोदी जी के,अर्नब जैसे, भोंकने वाले पालतू कुत्ते,

अब बे नकाब होने लगे हैं ,अपनी जान को बचाने  के लिए छुपने लगे हैं। 

बालाकोट और फुलवामा जैसे सर्कार के कांडों के परदे अब सरे आम खुलने लगे हैं ,

मोदीजी और अर्नब की झूठी राष्ट्र भगति में दुश्मनों के अब चेहरे नजर आने लगे हैं। 

विदेशों को भारत की जमीन बेच कर उनके गाँव बनवाने लगे हैं,

देश की सर्वोप्रिया मुनाफा देने वाली इंडस्ट्री को प्राइवेट हाथों में बेच कर धन कमाने लगे हैं। 

यह सरमाएदारों और पूंजीपतियों की गुलाम मोदी सरकार सारे देश को जब बेच देगी,

अम्बानी और अडानी  की ही कैपिटलिस्ट सरकार देश पर राज करेगी और भारत को फिर से गुलाम करेगी।   

  

No comments:

Post a Comment