Saturday, January 2, 2021

INQALABI JANTA AUR ATANKWADI SARKAR.

इंक़लाबी जनता और आतंकवादी सर्कार। 

यह आरएसएस और बीजेपी की सर्कार आतंकवादी, पूंजीपतियों और सरमाएदारों की सर्कार है और किसान,मजदूर और जनता का इंक़लाब है। जब तक यह जालिमों की जुलम करने वाली अधर्मी सरकार है ,देश में कभी भी प्रगति और शांति नहीं आ सकती। इंसानों को बे रोजगार करके,भूखे,पियासे और गरीब बना कर मारना और वोट लेने के लिए मदिरों की उसारी करना कोई धरम नहीं है बल्कि घोर अधरम है।   

No comments:

Post a Comment