Wednesday, October 21, 2020

KUDRAT KA VIDHAN.

कूदरत का विधान। 

कुदरत के विधान ने हर इंसान को जनम से एक जैसा बनाया,

पर मनुवाद के ब्राह्मण ठेकेदारों ने हमें धरम और जातियों में बांटा। 

धरम और जातियों को मिटाने का अब वकत आ गया है ,

कियुँकि  मनुवाद के ब्राह्मणों का फलसफा अब लोगों को समझ आ गया है। 

१९४७ के बाद ही हकूमत ब्राह्मणों के हाथ में आ गई थी ,

पंडित नेहरू के कारन इन  की जड़ें मजबूत होती गई। 

इन्हों ने दलितों को हज़ारों सालों से ,ना पढ़ने दिया और ना ही जायदाद बनाने  दी 

इस लिए दलित कमजोर और इनके गुलाम बन कर ही रह गए  और ऊंच जातीय  सभ से अमीर बन गए। 


  


  

No comments:

Post a Comment