नाम भजन या सिमरन।
ओ भोले भाले इंसान, वैज्ञानिक तौर पर किसी भी भगवान् के नाम का भजन या सिमरन करने से तुम्हारे अंदर के टोक्सिन कार्बन डाइऑक्साइड की सफाई तो हो सकती है और तुम्हारी सेहत के लिए हीलिंग तो हो सकती है और तुम्हारे मन को अकल और शांति मिल सकती है लेकिन और किसी भी किस्म का तुम्हें तुम्हारी किस्मत को चमकाने का कोई लाभ नहीं मिल सकता। तुम्हें इन धरमों दवारा झूठ बोल कर कि भगवान का नाम लेने से,और पूजा पाठ करने से तुम्हारी सभ मुसीबतों का हल हो जाएगा, मूरख बनाया गया है और बनाया जा रहा है। धन,रोटी, रोजी, और सम्पति पाने के लिए तो तुम्हें म्हणत ही करनी पड़ेगी और अपनी सरकारों से अपने हकों के लिए लड़ते रहना पड़ेगा, जिसको करम कहा गया है।
No comments:
Post a Comment