नाम सिमरन या जाप ।
राम कहो या रहीम कहो,या कहो वाओ [पवन] ही गुरु का नाम,वैज्ञानिक बुद्धि से इन्हें जपते रहो,कोई भेद ना समझा जाए,
तीनों शुद्धि करण की जुगति [साइंस] के नाम हैं,अंध भगत और मूर्खों की यह सममझ में ना आए ,
जपते जपते तुम्हारे अंदर की शुद्धि होती जाएगी,जो मन की शांति लाए ,
अगर धरमों के चक्कर के विचारों में पड गए, तो कोई राम या खुदा या कोई रब आकर नहीं बचाए।
No comments:
Post a Comment