भगवान् नहीं भीगवान।
यह भगवान् नहीं यह तो भीगवान है जो धरती को भिगोता है,
धरती की खुश्की को दूर करके इसको बीज बोने के लायक बनाता है।
बीज में से सूर्य की शक्ति का सहारा ले कर, अंकुर निकालने का कारन बनता है,
अंकुर को फिर पेड़ बना कर,फूल फल लगा कर,जीवों के लिए, धन धान पैदा करता है।
No comments:
Post a Comment