भगवान किया है ?
ओ भारत के भोले बाले लोगो, तुम्हें भारत का एक लूटने वाला सामाजिक वर्ग,जो अपने आप को भगवान् का एजेंट समझता है, भगवान के नाम पर, तुम्हें हज़ारों सालों से बेवकूफ बनाता आया है , तुमने इस भगवान को कभी जानने की कोशिश नहीं की है,सिर्फ भगवान के डर से, इन झूठे और जालिम लोगों के झूठे करम कांडों को मानते और करते आए हो। जो भगवान तुम्हारी हरी भरी खेती का कारण बनता है ,इसका वातावरण तुम्हारे जीवन का कारण है, वही तो जब देश में,ऐसे जालिमों के झूठे कर्मों के कारण,अँधा धुंद जुलम बहुत बढ़ जाता है, तो कुदरती आपदाओं से,जैसे परलियों/ बहुत भारी बारिशें बन कर,भूचाल बन कर,आग बन कर,बिमारी बन कर आदि से, तुम्हारे संहार /खात्मे का कारण बनता है। तुम और दुसरे जीव हमेशा से इस भगवान में ही तो रह रहे हो,इसी से भोजन खा कर, पानी पी कर,स्वास ले कर, रौशनी और बिजली ले कर, जी रहे हो जैसे मछली और पानी के दुसरे जीव हमेशा पानी में रह कर ही जिन्दा रहते है।
No comments:
Post a Comment