सच की आवाज।
आज के कौरवों,कंसों और रावणों का इस दुनिया की दौलत,पावर और नुक्लेअर औजारों पर कब्ज़ा हो चूका है,और इन दवारा भोली भाली आम जनता पर सरे आम शोषण और जुलम हो रहा है। कोई राम या कृष्ण तुम्हारी मदद के लिए अवतार नहीं लेने आएगा,यह सभ इन जुल्मी लोगों के द्वारा ही , इन्हीं के भरम फैलाने वाले झूठे धार्मिक शास्त्रों में लिखा हुआ मिल जाएगा। तुम्हारे बगैर इस असिस्तव में और कोई भगवान नहीं है। तुम्हें खुद ही इनके अतिचारों के जुलम का मुकाबिला अपने ही ईमानदार लोगों का संगठन बना कर, करना होगा और एक सूंदर और शांत मई दुनिया का सर्जन करना होगा।
No comments:
Post a Comment