किया हो यहा है ?
सरकारें जिन का काम था आम जनता के लोगों के जीवन का रख राखाओ,बचाओ और इसको और अच्छा करने की जुमेवारी थी,वोह ही इसके नाश करने के लिए जुलम कर रही हैं,कियुँकि सरकारें समाज के गलत,गुंडे ,बदमाश,चोर और बेईमान लोगों ने हथिया ली हैं, जिनको सिर्फ जाग्रत जनता की ताकत ही मुकाबला करके हरा सकती हैं। इन जुल्मी लोगों ने आम जनता को झूठे धर्मों के जरिये से भरमा रखा है कि जब जब जुलम की इंतहा हो जाएगी तो कोई भगवान् जुलम को मिटाने के लिए अवतार ले कर आएँगे,जो कि दुनिया का सभ से बड़ा झूठ है।
No comments:
Post a Comment