वह कौन है ?
इस शरीर में बैठ कर इस शरीर की मशीन को चलाने वाला कौन है ?
विचार करने वाला,समझने वाला,बोलने वाला,लिखने वाला और कृत करने वाला कौन है ?
मित्र बनाने वाला,सेवा करने करवाने वाला,लड़ाइयां,प्रेम करवाने वाला, मारन मरवाने वाला कौन है ?
इस दुनिया को चलान वाला,किस्मत बणाण वाला,जीवन देने वाला और जीवन लेने वाला कौन है ?
लगता तो ऐसे है कि सभ हम कर रहे हैं,पर कर नहीं रहे, सभ करवाया जा रहा है,
कहीं इस अद्भुत कंप्यूटराइज्ड मशीन के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनते हैं और रिमोट कण्ट्रोल और ब्रेन दवारा ऑपरेट होते हैं।
आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मशीने इसी साइंस का एक हिस्सा हैं, जो इंसान को हैरान कर देगी ,
हो सकता है आने वाले युग में आदमी की तरह सुपर इंटेलीजेंट मशीनों का भी समां आ जाए जो कुदरत के सारे भेद उजागर कर देंगी।
No comments:
Post a Comment