भगवान् ,परमात्मा,ईश्वर ,अल्लाह,वाहेगुरु,गॉड कौन है ?
जो कुदरत और विश्व वियापी सिस्टम इस हरी भरी धरतीमाता को हर तरह का जीवन दिलाए ,वह समुन्द्रों के पानी को जो भाप बना कर बादल बनाए,इनको कड़कड़ाए/गरजाए और बिजली गिराए और फिर इन बादलों को ठंडा करके बारिश की बूंदों में या बर्फ की शकल में आसमानों से गिराए उसी नेचर और एक्सिस्टेंस की किरिया/सिस्टम के साइकिल [माला] का नाम ही तो भगवान्,परमात्मा,,ईश्वर,अल्लाह,वाहेगुरु या गॉड है।
No comments:
Post a Comment