Sunday, August 23, 2020

MODI JI KA SHAD YANTAR.

 मोदी जी का षड यंत्र। 

प्रधान मंत्री जी मोदी ने, जो बैंकों का पैसा उसके दोस्त लेके विदेशों में भाग गए थे ,वह सारा पैसा माफ़ कर दिया है और बाकी लाखों करोड़ रुपए उनके दोस्त अम्बानी अडानी के लोन लिए हुए पैसे माफ़ कर दिए हैं। इस तरह जनता के लाखों करोड़ रुपए का घोटाला कर लिया है जिस का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं,ऊपर से अच्छे भले प्रॉफिट में चल रहे उद्योगों को सस्ते भाव में प्राइवेट कर रहे हैं। लगता है यह सभ घोटाले करके यह सर्कार फेल होने पर वह झोला उठा कर भाग जाएंगे और देश को नष्ट कर जाएंगे। 



 


 

No comments:

Post a Comment