Friday, April 24, 2020

सचाई ।
ना कोई राम है,ना कोई कृष्ण है,ना ही कोई नानक है ,ना ही कोई मोहमद है और ना ही कोई क्राइस्ट है जो किसी भी तरह की बिपता में अब तुम्हारे को, बचाने  आएगा,कियुँकि यह सभ तो कभी के मर चुके हैं और सिर्फ शास्त्रों और ग्रंथों में इन के विचार ही रह गए हैं  । यह सभ अब तुम्हारे मन के वहम हैं जो धर्मों ने अपनी रोटी रोजी कमाने के लिए तुम्हारे मन में पैदा क्र रखे हैं,जो सिर्फ एक धंदा चल रहा है । विज्ञान की तालीम ही सिर्फ सच्ची तालीम रह गई है जिस को जान कर और समझ कर ही तुम अपने जीवन की रक्षा कर सकते हो,नहीं तो हर तरफ,सभ धोखा है ।

No comments:

Post a Comment