Tuesday, April 14, 2020

जीवन की कहानी ।
आर्गेनिक माटी से बने इस शरीर के बर्तन में जब भोजन,पानी,हवा और सूर्य की रौशनी का संजोग मिलता है ,तभी जाकर जीवन की आग  का सिलसिला शुरू होता है । इसी जीवन की आग से  ही मन की अनेक इच्छाओं का जन्म होता है और इन  इच्छाओं से जुड़े दुखों  और सुखों का एहसास भी होता है । इन दुखों  और सुखों की शंखला के सफर का नाम ही जीवन है, जब तक अंतिम स्वास का चलना रुक नहीं जाता  । 

No comments:

Post a Comment