क्या इस मुश्किल घड़ी में सब धर्मों की पोल नहीं खुल रही है ?
अल्लाह, भगवान, गॉड, बाय गुरु, देवी देवता और पीर पैगंबर सब कलपत नाम है ।
सब धोखा है ,सब पाखंड है ।
इन किसी के पास कोई शक्ति नहीं है ।
अब संकट के समय कोई भी भगवान अब अपने किसी भी भगत को बचाने नहीं आ रहे हैं।
मंदिर बंद है ,मस्जिदें बंद हैं, गुरुद्वारे बंद हैं ,चर्च बंद है ,
सभी धार्मिक स्थान बंद हैं ।
अब किसी का भी धर्म खतरे में नहीं है।
अब ना इस्लाम को खतरा है ना हिंदू धर्म को खतरा है ।
अब सभी धर्मों की पोल खुल चुकी है ।
इन सभी धर्मों के पास कोई शक्ति नहीं है ।
अभी तक सदियों से धार्मिक खतरे के नाम पर यह चलाक धूर्त बेईमान भ्रष्ट राजनीतिक लोग एक दूसरे को जानबूझकर लड़ाते रहते हैं और धर्म के नाम पर जनता का खून बहाते रहते हैं और वोटों की फसल काटते रहते हैं।
आज का भगवान हमारे डॉक्टर हैं , हमारे वैज्ञानिक हैं।
हमारे धार्मिक स्थान हमारे हॉस्पिटल हैं ।
आज सबसे बड़ा धर्म मानवता है ।
आज करोना त्रासदी के सामने ना कोई हिंदू है ना कोई मुसलमान है ना कोई क्रिश्चियन है ।
ना कोई अच्छा है ना कोई बुरा है ना कोई अमीर है ना कोई गरीब है।
ना कोई देश महान है ना कोई देश बुरा है।
कोरोना वायरस लिए सब बराबर है ।
इस मुश्किल घड़ी में इंसान इंसान के काम आ रहा है ।
यही सबसे बड़ा धर्म है।
यह पूरी पृथ्वी ही हमारी मां है ।
इस पृथ्वी को और इस पृथ्वी के लोगों को बचाना ही सच्ची सेवा है।
सच्ची मानवता है सच्चा धर्म है।
अल्लाह, भगवान, गॉड, बाय गुरु, देवी देवता और पीर पैगंबर सब कलपत नाम है ।
सब धोखा है ,सब पाखंड है ।
इन किसी के पास कोई शक्ति नहीं है ।
अब संकट के समय कोई भी भगवान अब अपने किसी भी भगत को बचाने नहीं आ रहे हैं।
मंदिर बंद है ,मस्जिदें बंद हैं, गुरुद्वारे बंद हैं ,चर्च बंद है ,
सभी धार्मिक स्थान बंद हैं ।
अब किसी का भी धर्म खतरे में नहीं है।
अब ना इस्लाम को खतरा है ना हिंदू धर्म को खतरा है ।
अब सभी धर्मों की पोल खुल चुकी है ।
इन सभी धर्मों के पास कोई शक्ति नहीं है ।
अभी तक सदियों से धार्मिक खतरे के नाम पर यह चलाक धूर्त बेईमान भ्रष्ट राजनीतिक लोग एक दूसरे को जानबूझकर लड़ाते रहते हैं और धर्म के नाम पर जनता का खून बहाते रहते हैं और वोटों की फसल काटते रहते हैं।
आज का भगवान हमारे डॉक्टर हैं , हमारे वैज्ञानिक हैं।
हमारे धार्मिक स्थान हमारे हॉस्पिटल हैं ।
आज सबसे बड़ा धर्म मानवता है ।
आज करोना त्रासदी के सामने ना कोई हिंदू है ना कोई मुसलमान है ना कोई क्रिश्चियन है ।
ना कोई अच्छा है ना कोई बुरा है ना कोई अमीर है ना कोई गरीब है।
ना कोई देश महान है ना कोई देश बुरा है।
कोरोना वायरस लिए सब बराबर है ।
इस मुश्किल घड़ी में इंसान इंसान के काम आ रहा है ।
यही सबसे बड़ा धर्म है।
यह पूरी पृथ्वी ही हमारी मां है ।
इस पृथ्वी को और इस पृथ्वी के लोगों को बचाना ही सच्ची सेवा है।
सच्ची मानवता है सच्चा धर्म है।
No comments:
Post a Comment