Sunday, February 11, 2024

ANDH VISHVASH AUR VASTVIKTA.

 अंध विश्वाश और वास्तविकता।

हज़ारों सालों से जो लोग आम जनता में राम,कृष्ण,बर्ह्मा,विष्णु और शिव वगैरा के नाम पर यह धरम के ठेकेदार लोग अंध विश्वाश फैला कर आम जनता के मन में डर पैदा कर रहे हैं वह महँ पाप का काम कर रहे हैं। वास्तविकता में सूर्य,हवा,गैस, पानी, बादल,बिजली,मैग्नेटिज्म,बारिश,और हरियाली, धरती माता और इस के अंदर की आग के इलावा कोई भी और शक्ति नहीं है।

No comments:

Post a Comment