Sunday, January 8, 2023

PARBHU VANDNA.

 प्रभु वंदना। 

प्रभु जी हम सताए हुए हैं इस मन  की हवस के तमो गुना  की अग्नि से,

हमें शांति के रस का जाम पीला दो ना,हमारी सभ बिपताओं को मिटा दो ना। 

हम अंधियारे धर्मों के फोल्लोवेर/पुजारी हैं कई जन्मों से,हमारा अब अपनी चेतना की  रौशनी से कल्याण कर दो ना,  

भटकाए जा रहे हैं इन झूठे धंदा  करने वाले व्यापारियों द्वारा हज़ारों बरसों से, अब तो अपनी साइंस की पारखी नज़र  का वरदान कर दो ना।   


No comments:

Post a Comment