मत डर तू ऐ इंसान।
मत डर तू ऐ इंसान,में तेरे खून की लाली में हूँ,
में तेरे स्वास में हूँ, तेरे दिल की धड़कन में हूँ।
में ही तेरा प्राण हूँ ,में ही तेरी जान हूँ,
में हर दम तेरे साथ हूँ ,सोते हुए और जागते हुए।
तेरी आवाज में मैं ही हूँ,तेरी हर सेंसेज में मैं ही हूँ।
No comments:
Post a Comment