Sunday, August 6, 2023

BHARAT KI MODI RSS/BJP SARKAR.

भारत की मोदी आरएसएस/बीजेपी सरकार। 

इस आरएसएस/बीजेपी सरकार ने ९ सालो में,जो काला धन ला कर १५ लाख रूपए  हर एक को देने के लिए,२ करोड़ हर साल नौकरियां देने के लिए,हरेक को पक्के मकान देने के लिए,अच्छे दिन लाने  के लिए वादे किये थे वह सभ जुमले निकले। आज महंगाई बे शुमार बढ़ गई है, बे रोजगारी कितनी बढ़ गई है,सारे सरकारी अदारे प्राइवेट हाथों में बेच दिए गए हैं ,मोदी जी ने अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रूपए  माफ़ कर दिए हैं ,अपने दोस्तों को बैंको से पैसे लुटा कर बाहरले देशों में भगा  दिया गया है और अडानी को दुनिया का एक नंबर का अमीर बनाने के लिए सारे हवाई अड़े,बंदरगाहें,कोले की खानें और दूसरी कोम्पनियाँ दे दी गई हैं। गरीब लोग भूखे मर रहे हैं। गरीब और गरीब बन गए हैं और अमीर और अमीर बन गए हैं। सरकार ने सिर्फ सड़कें बनाने के,बिल्डिंग्स बनाने के और पुल बनाने के सिवा  कोई भी एजुकेशन के लिए या मेडिकल के लिए या यातायात के लिए  काम नहीं किया है। अर्थ विवस्था जमीन पर आ गई है। देश गरीबी में दुनिया में पहले नंबर पर आ गया है। देश को बुरी तरह जातियों में और धर्मों में बाँट कर और लड़ा कर इंसानियत  का खून कर दिया गया है।भारत को पहले से कई गुना कर्जे  में डुबो दिया गया है।    

  

 

  

No comments:

Post a Comment