Thursday, July 21, 2022

BHARAT MAEN RSS AUR BJP MODI RAAJ.

 भारत में आरएसएस और बीजेपी मोदी राज। 

मैं मोदी ने नया पार्लियामेंट हाउस बना दिया है, अडानी और अम्बानी जैसे कॅपिटलिस्ट्स और इम्पेरिअलिस्ट  पैदा कर दिए हैं , हिन्दू और मुस्लिमज में नफरत पैदा कर दी है,कई जगह भारत में कम्युनल फसाद करवा दिए हैं और गवर्नमेंट प्रॉपर्टीज को बेच कर और कितने ही बैंक चोरों को विदेशों में भेज दिया है जिनके बदले में  बीजेपी के लिए काला धन फण्ड ले लिया है। अगर अब भी कोई इंसान महंगाई बढ़ने से या बेरोजगारी से  गरीब है और भूखा मर रहा है तो उसकी किस्मत है। मेरे में जितनी लियाकत थी ,मैने किया  और हिन्दू राष्ट्र बनाने का तन ,मन और धन से प्रयास किया,इस से जियादा भारत को बर्बाद करने की मेरे में लियाकत नहीं है।  जो आरएसएस के मोहन भगवत ने चाहा मैने सभ किया,में  और किया करून ?

No comments:

Post a Comment