Tuesday, December 21, 2021

BEADBIYAAN.

 बेअदबियाँ। 

बेअदबियाँ, अमीर, षड यांतरकारी और  पोलिटिकल लोगों दवारा अपने मंतव्य पूरे करने के लिए, भूखे मरते और गरीब लोगों को पैसे का लालच दे कर करवाई जा रही  हैं।गरीब मारे जा रहे हैं और अमीर और जालिम लोग ऐश कर रहे हैं।  सरकारें गरीबी इसी लिए नहीं दूर कर रही हैं तां कि ऐसे गरीब लोग इनको  फिर कहाँ से मिलेंगे ? ,इन के ऐसे घिनोने काम फिर कौन करेगा ? लीडर लोग भी सिर्फ पॉलिटिक्स कर रहे हैं पर इन् जालिम लोगों को कोई सुधार नहीं रहा है सभ अपनी अपनी डुगडुगी बजा रहे हैं पर असली इंक़लाबी हल नहीं निकाल रहे हैं। सभ इन कलयुगी जालिम लोगों से डर रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment